पंजाब भर में आज कॉलोनाइजर और प्रॉपर्टी डीलरों का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल

punjabkesari.in Monday, Aug 08, 2022 - 12:28 PM (IST)

जालंधर: पंजाब भर में आज कॉलोनाइजर और प्रॉपर्टी डीलरों का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। पिछले कई महीनों से एन.ओ.सी. को रेगुलर करने की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे पंजाब भर के कॉलोनाइजर और प्रापर्टी डीलर्स अब एकजुट हो गए हैं और सोमवार को पंजाब की सभी तहसीलों में धरना देकर इन्हें बंद करने की तैयारी में आए हैं।

इस दौरान धरनाकारियों ने कहा कि पंजाब में प्रॉपर्टी कारोबारी पूरी तरह बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि आज घर बनाना गरीब व मध्यम वर्गीय लोगों की पहुंच से बाहर हो गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्या वह नाजायज कमाई करते हैं, क्या वह नशा बेचते हैं जो सरकार को जायज और नाजायज में फर्क दिखाई नहीं देता।  

धरने दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि सरकार कालोनियों को रेगुलर नहीं करती है तो यह सरकार की नलायकी है। सरकार उन्हें चक्कर पर चक्कर लगवा रही है। पिछले कई वर्षों से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए सस्ते घर बनाने में उनकी सरकार और उनसे संबंधित अदारे पूरी तरह असफल साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर प्रॉपर्टी एसोसिएशन या प्रॉपर्टी डीलर्स न हो तो यह सरकार पंजाब को ऐसे ही लूट कर खा जाए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila