कंबाइन चालक निकला कोरोना पॉजीटिव, गांव नाईवाला सील

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2020 - 12:40 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी): ज़िला बरनाला के गांव नाईवाला के 30 वर्षीय नौजवान की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है, जो कंबाइन चालक है। वह 7 दिन पहले ही सीजन लगा कर मध्य प्रदेश और मोगा जिले से वापिस आया था । 

उधर सिविल अस्पताल धनौला के एम.एम. ओ. डा. सतवंत ने कहा कि गांव नाईवाला को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। सेहत विभाग की टीम गांव में सर्वेक्षण करने के लिए गई हुई हैं कि कौन -कौन से व्यक्ति उक्त नौजवान के संपर्क में आए हैं। उनकी पहचान करके उन्हें क्वारंटाइन में रखा जाएगा और उनके टैस्ट लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे।'

बरनाला में अब तक 19 पॉजीटिव केस आ चुके सामने
सेहत विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों से मुताबिक ज़िला बरनाला में कोरोना वायरस के अब तक 19 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 1 की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है। ख़ास बात यह है कि कोरोना पॉजीटिव आए मरीज़ों में ज़्यादातर श्री हजूर साहिब से लौटी संगत है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News