गेहूं कटाई में लगी कम्बाइन मशीनों को भी किया जाए सेनिटाइजः डॉ. सुरिंदर

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 05:32 PM (IST)

जालंधरः कोरोना वायरस ‘कोविड-19' के मद्देनजर पंजाब के जालंधर जिले में लगभग सवा चार लाख एकड़ क्षेत्रफल में गेहूं की कटाई का कार्य करवाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। जिले के मुख्य कृषि अधिकारी सुरिन्दर सिंह ने गुरुवार को बताया है कि सचिव कृषि और किसान भलाई विभाग पंजाब की ओर से कटाई में लगे कामगारों की निजी सफाई का खास ध्यान रखते हुए दिन में कई बार सेनिटाइज करने के लिए कहा गया है और रात को कम्बाईन बंद करते समय इसे पूरी तरह से सेनिटाइज करने का सुझाव दिया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि कंबाईन आप्रेटरों और मजदूरों को समाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने आदि को सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कम्बाइन मशीनों से गेहूं की कटाई सुबह सात बजे से शाम को सात बजे तक की जा सकेगी और इसके लिए कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। यह मशीनें जिले में कहीं भी लाई-ले जाई सकती हैं। उन्होंने कहा कि इन मशीनों की मरम्मत के लिए जरूरी स्पेयर पाटर्स और वकर्शाप भी सुबह पांच से आठ बजे तक कर्फ्यू से छूट दी गई है। वकर्शाप आनलाइन कर्फ्यू पास बनवा सकते हैं और कम्बाइन मशीनों की मरम्मत का कार्य वर्कशाप के भीतर ही हो सकेगा।

Mohit