गुरप्रीत घुग्गी की लोगों से खास अपील, कहा- "ऐसे करें किसान आंदोलन की लहर को और तेज"

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 04:17 PM (IST)

चंडीगढ़: खेती कानूनों के खिलाफ किसानों का धरना प्रदर्शन पिछले कई दिनों से जारी है। किसानों के समर्थन के लिए जहां आम लोग पहुंच रहे हैं, वहीं पंजाबी गायक और अदाकार भी हर तरह से किसानों का साथ दे रहे हैं। वहीं पंजाबी कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी आए दिन सोशल मीडिया के द्वारा लोगों को किसान आंदोलन के लिए जागरूक और उत्साहित कर रहे हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gurpreet Ghuggi (@ghuggigurpreet)

 

घुग्गी ने अपनी नई वीडियो में लोगों से अपील की है कि वह अपनी, गाड़ियां और किसानी संघर्ष के समर्थन में झंडे और स्टीकर जरूर लगाएं, जिससे किसान आंदोलन की विजिबिलिटी बढ़े। साथ ही घुग्गी ने कहा कि अगर लहर आगे लेकर आनी है तो झंडे लहरा दो.."। इससे पहले घुग्गी किसान आंदोलन के समर्थन में दिल्ली पहुंचे थे, जहां उन्होंने किसानों की बात करते हुए केंद्र को खेती कानून रद्द करने की मांग की थी लेकिन इसके अलावा भी घुग्गी और अन्य कलाकार सोशल मीडिया के जरिए किसानों का हौंसला बढ़ा रहे है।

Vatika