साल 2020 में कोरोना संकट दौरान कमिश्नर पुलिस ने कायम की नई मिसाल

punjabkesari.in Sunday, Dec 27, 2020 - 04:06 PM (IST)

जालंधर (सुधीर): लोगों की दिल से सेवा करने की अपनी वचनबद्धता को कायम रखते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर की अगुवाई में साल 2020 के दौरान नए मील पत्थर स्थापित किए। 

इस साल जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के लिए एक नई और असाधारण चुनौती लेकर आया क्योंकि जिला पुलिस को आम कानून व्यवस्था के मुद्दों के अलावा कोरोना महामारी के रूप में एक अदृश्य दुश्मन के साथ निपटना पड़ना था लेकिन भुल्लर की अगुवाई में पुलिस ने कोरोना वायरस और समाज विरोधी अनसरों, दोनों से लोगों की सुरक्षा को यकीनी बनाया। 

पुलिस, जो हमेशा हमें देश भर के अनेक बहादुर पुलिस और पैरामिलिट्री के जवानों की बेमिसाल कुर्बानियों और बहादुरी भरे कारनामों की याद दिलाते हैं, जिन्होंने जन्मभूमि की सुरक्षा के लिए अपनी जान दे दी, कोरोना संकट के वक्त लोगों की सेवा करने के लिए फ्रंट लाइन में रही। एक समय जब सारा विश्व कोविड-19 महामारी के रूप में एक नई चुनौती का सामना कर रहा था, पुलिस फोर्स ने पूरे आत्मविश्वास के साथ नई जिम्मेदारी को संभाला और लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए इसका सामना किया।


 

Mohit