STF व स्मगलरों में ड्रग डील करवाने वाले बाबा ने की आत्महत्या

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2019 - 08:37 AM (IST)

अमृतसर(संजीव) : स्पैशल टॉस्क फोर्स व स्मगलरों के बीच ड्रग डील करवाने वाले बिचौलिए बाबा सिमरजीत सिंह निवासी बाबा बकाला ने आज बंडाला रईया मार्ग पर एक पेड़ से फंदा लगा आत्महत्या कर ली। उसके शव को देहाती पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं दूसरी ओर एस.टी.एफ. के ट्रैप के दौरान हैरोइन की कंसाइनमैंट लेने जा रहे कांस्टेबल गुरदीप सिंह की गोलियां मार हत्या करने वाले परविन्द्र सिंह व हरजीत सिंह को थाना जंडियाला की पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया था जिसे आज ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। दोनों तस्करों से पुलिस ने 500 ग्राम हैरोइन भी बरामद की, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब अढ़ाई करोड़ रुपए है। ये जानकारी एस.एस.पी. देहाती विक्रमजीत दुग्गल ने दी। 


बाइक से हुई थी बाबा की पहचान
कांस्टेबल गुरदीप सिंह की हत्या कर दोनों स्मगलर बाइक वहीं छोड़ कर फरार हो गए थे। उसके कागजातों व नंबर से पता चला कि बाइक एस.टी.एफ. व स्मगलरों में ड्रग डील करवाने वाले बिचौलिए बाबा सिमरजीत सिंह की है, जो एक डेरे की आड़ में हैरोइन तस्करी का धंधा कर रहा है। एस.टी.एफ. के अधिकारी फर्जी ग्राहक बनकर बाबा के पास गए थे। बाबा ने दोनों में हैरोइन का सौदा करवा दिया था और जंडियाला के गांव जानिया में ड्रग डिलीवरी का समय तय हो गया था। बाबा ने दोनों स्मगलरों को अपना मोटरसाइकिल देकर भेजा था। जब कांस्टेबल की हत्या हो गई तो वह डेरा छोड़ कर फरार हो गया। इसके शव को आज देहाती पुलिस ने पेड़ से झूलते बरामद किया।

Vatika