समिति/परिषद चुनावों का बिगुल बजते ही पियक्कड़ों की लगी मौज

punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 07:54 PM (IST)

नाभा(जैन) : जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद जहां सत्ताधारी और विरोधी पार्टियों में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, वहीं पियक्कड़ों की मौज लग गई हैं। शराब के ठेकेदारों की तरफ से संभावित उम्मीदवारों के साथ संपर्क करके शराब की पेटियों की बुकिंग शुरू हो गई है। स्थानीय ब्लाक समिति के लिए 25 जॉन बनाए गए हैं, जिसके लिए पटियाला देहाती के लगभग दो दर्जन गांवों समेत कुल 172 गांवों के वोटर वोटें डालेंगे।

जिला परिषद के लिए हलके में दुलद्दी, टौहड़ा और मल्लहेवाल तीन जोन हैं, जिन के लिए लगभग चार दर्जन गांवों के वोटर वोटें डालेंगे। संभावित उम्मीदवार इस बात से खुश नजर आ रहे हैं कि चुनाव आयोग ने प्रचार के लिए केवल एक हफ्ते का समय ही दिया है। कम समय कारण कम खर्च होगा क्योंकि इन चुनाव में उम्मीदवारों को शराब, अफीम, भुक्की आदि हर तरह का नशा शराबियों के लिए मुहैया करवाना पड़ता है। टैंट/शामियाने लगा कर शराबियों के लिए नाश्ते, लंच/डिनर का प्रबंध करना पड़ता है।

Vaneet