कॉमन लॉ एडमिशन टैस्ट: रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी से, 9 मई को परीक्षा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 30, 2020 - 09:58 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): कॉमन लॉ एडमिशन टैस्ट (क्लैट) 2021 के आवेदन फॉर्म 1 जनवरी को आधिकारिक वैबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जारी किए जाएंगे। क्लैट 2021 के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 मार्च है। क्लैट 5 वर्षीय एकीकृत एलएल.बी. और एलएल.एम. पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित किया जाता है। क्लैट 2021 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फॉर्म और आवेदन शुल्क जमा करने सहित ऑनलाइन ही होगी।

क्लैट-2021 परीक्षा 9 मई को बाद दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि इसका परिणाम मई के अंतिम सप्ताह के आसपास घोषित किया जाएगा।

कुल 22 नैशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (एन.एल.यू.) बी.ए. एलएल.बी, बी.एससी. एलएल.बी., बी.बी.ए., एलएल.बी., बी.कॉम. एलएल.बी., बी.एस.डब्ल्यू. एलएल.बी. और एलएल.एम. में प्रवेश के लिए लॉ छात्रों के क्लैट स्कोर पर विचार करती हैं। एन.एल.यू. एलएल.बी. पाठ्यक्रम में 2,538 और एलएल.एम. पाठ्यक्रम में 742 सीटें प्रदान करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News