कोरोना संकट के कारण डिजिटल हो रही कंपनियां, व्यापार को मिल रहा नया आकार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 30, 2020 - 05:25 PM (IST)

लुधियाना (नरिन्दर): लुधियाना के व्यापारी अब कोरोना काल के दौरान भारी मंदी का सामना करने से डिजिटल प्लेटफार्म पर आ रहे हैं। जिले में लगातार ऑनलाइन वेबसाइट बन रही हैं और छोटे से लेकर बड़े व्यापारी अब अपने व्यापार को डिजिटल कर रहे हैं, जिस कारण उनका प्रोडक्ट न सिर्फ़ पंजाब, बल्कि देश भर में जा रहा है। लुधियाना में वेबसाइट बनाने वाले और बनवाने वाले अब पूरी तरह मसरूफ़ हैं।

ऑनलाइन साईट्स बनाने वालों ने बताया कि कोरोना काल दौरान ही उन्होंने सैकड़ों ऑनलाइन साइट्स बनाई हैं, जिनका अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ऑनलाइन व्यापार करने वाले व्यापारियों ने बताया कि उनका हौजकि आख़िरकार कैसे अपना समान बेचा जाए और फिर उन्होंने ऑनलाइन अपना व्यापार शुरू किया, जिसका उनको काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि अब व्यापार चलने लगा है और उनके खर्च किए निकलने लगे हैं। उधर दूसरी तरफ ऑनलाइन साईटें बनाने वालों ने कहा कि कैसे उन्होंने बंद हुए व्यापार को फिर से शुरू करने का बीड़ा उठाया और फिर कोरोना काल दौरान न सिर्फ़ नयी वेबसाइट्स  बनाईं, बल्कि पुरानी को अपडेट भी किया। उन्होंने कहा कि 60 के करीब नयी ऑनलाइन सेलिंग साईटें जब कि 40 से अधिक अपडेट की गई। उन्होंने कहा कि उन की टीमें दिन -रात काम कर रही हैं।

Tania pathak