भाजपा नेता ने हरसिमरत बादल के खिलाफ DGP पंजाब को दी शिकायत, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Tuesday, Mar 09, 2021 - 03:13 PM (IST)

बठिंडा (कुनाल बांसल):  संसद में हिंदू और सिख को लेकर दिए एक बयान संबंधित बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल के खिलाफ भाजपा नेता ने डी.जी.पी. को शिकायत दी है। 

PunjabKesari

भाजपा नेता सुखपाल सिंह सराय ने शिकायत देते के कहा कि सांसद हरसिमरत कौर बादल के खिलाफ तुरंत एफ.आई. आर दर्ज हो। दरअसल, कुछ दिन पहले संसद भवन में हरसिमरत कौर बादल ने अपने भाषण दौरान सिख और हिंदुओं को लेकर जो बयान दिया है, उसके साथ हिंदु और सिखों में विवाद हो सकता है।

उल्लेखनीय है कि कृषि कानूनों के विरोध और 26 जनवरी लाल किला हिंसा मामले पर बोलते हरसिमरत कौर बादल ने लोक सभा में एक भाषण दिया था, जिस में हरसिमरत ने कहा था कि ‘नौवें गुरु तेग बहादुर जी ने हिंदुओं का जनेऊ बचाने के लिए शहादत दी थी और अब जब लाल किले पर निशान साहिब चढ़ाया गया तो आप उस पर सवाल खड़ें कर रहे हो। इसके बाद मिनाक्षी लेखी की तरफ से इसका विरोध भी किया गया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News