स्मार्ट सिटी के तहत शहर में CCTV कैमरे लगा रही कंपनी विरुद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज

punjabkesari.in Sunday, May 07, 2023 - 10:07 AM (IST)

जालंधर : स्मार्ट सिटी के करीब 100 करोड़ रुपए से ज्यादा के फंड के माध्यम से इन दिनों शहर में 1150 के करीब सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने का जो प्रोजेक्ट चल रहा है, उस पर काम कर रही कंपनी विरुद्ध पुलिस डिवीजन नंबर चार में शिकायत की गई है।

पिछले लंबे अरसे से शक्ति नगर मार्कीट के सामने वाले पार्क में निष्ठा और स्वेच्छा से सेवा संभाल करते चले आ रहे रिटायर्ड अधिकारी प्रदुमन सिंह ठुकराल ने आरोप लगाया है कि पिछले दिनों इस प्रोजैक्ट के तहत पार्क के अंदर तीन खंभे गाड़े गए। यह काम करने आए कर्मचारियों ने पावर स्विच से लेकर सबमर्सिबल पंप तक जाती अंडरग्राऊंड केबल को ही काट कर निकाल लिया और साथ ही ले गए जिस कारण पार्क में पिछले कुछ दिनों से सबमर्सिबल पंप बंद पड़ा है और पौधे सूख रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पौधों को पानी देने के लिए वह इधर-उधर से पानी ढोकर ला रहे हैं और अब केबल डालने का काम शुरू करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि पार्क के बाहर भी अंडरग्राउंड खुदाई की जा रही है और खंभों पर कैमरे तक लटका दिए गए हैं।

श्री ठुकराल की शिकायत पर पुलिस के ए.एस.आई. तथा एक कांस्टेबल ने पार्क का दौरा किया और कहा कि सोमवार को स्मार्ट सिटी ऑफिस जाकर कंपनी प्रतिनिधियों से इस बाबत पता किया जाएगा।

650 खंभे गाड़ने के लिए शहर में जगह-जगह खुदाई कर रही है कंपनी

स्मार्ट सिटी के तहत कंट्रोल एंड कमांड सैंटर संबंधी प्रोजैक्ट करीब दो साल पहले शुरू किया गया था जिसका उद्घाटन भी पिछले साल 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिया था परंतु जालंधर शहर में इस प्रोजैक्ट के तहत सी.सी.टी.वी कैमरे लगाने का काम लटकता चला जा रहा है।

स्मार्ट सिटी के बाकी प्रोजैक्टों की तरह इस प्रोजैक्ट से भी लोगों को अच्छी खासी परेशानियां आनी शुरू हो गई हैं क्योंकि कंपनी ने शहर की सड़कों के किनारे 650 के करीब खंभे गाड़ने के लिए जगह जगह खुदाई का काम शुरू कर रखा है जिससे निकली मिट्टी ना केवल लोगों को परेशान कर रही है बल्कि इससे शहर में प्रदूषण भी बढ़ रहा है।

गौरतलब है कि शहर में 188 के करीब ऐसी लोकेशने चयनित की गई हैं जहां सी.सी.टी.वी कैमरे लगाए जाने हैं। इन लोकेशनों के ऊपर मास्टर पोल लगेंगे जहां पावर और नैटवर्क से संबंधित कंट्रोल बॉक्स और मीटर इत्यादि लगाए जाएंगे।

पूरे शहर में बिछाई जाएगी अंडरग्राऊड केबल

पिछले कुछ सालों से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां, इंटरनैट और केबल नैटवर्क उपलब्ध करवाने वाली कंपनियों द्वारा किए जा रहे शहर की सड़कों को खोदने, अंडरग्राऊंड तारें डालने और जगह-जगह खंभे लगाकर ऊपर से वायर डालने से संबंधित काम ने शहर की शक्ल बिगाड़ कर रख दी है परंतु अब स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल सैंटर प्रोजैक्ट के तहत शहर में जहां 650 के करीब खंभे लगाए जा रहे हैं वहीं हर खंभे तक पावर और नैटवर्क कनैक्शन उपलब्ध करवाने के लिए शहर की तमाम सड़कों को आने वाले समय में खोदा जाएगा। ज्यादातर स्थानों पर यह खुदाई ड्रिल के माध्यम से होगी ।

न काम में देरी बर्दाश्त होगी और न ही क्वालिटी से समझौता होगा : कमिश्नर

नगर निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सैंटर प्रोजैक्ट की प्रगति का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में कंपनी के.ई.सी इंटरनैशनल के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और कमिश्नर नगर निगम के साथ परियोजना के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।

श्री कपलिश ने कहा कि काम की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और योजना के पूरा होने में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर गुणवत्ता में कोई कमी पाई जाती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि समय पर काम पूरा नहीं होने पर देरी के लिए जुर्माना भी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम और जालंधर स्मार्ट सिटी लिमिटेड शहर निवासियों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

News Editor

Kalash