नामांकन पत्र को लेकर विवादों में फंसे भगवंत मान, लगे यह आरोप

punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2019 - 12:22 PM (IST)

संगरूरः संगरूर से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार भगवंत मान पर 3 चुनावों में अपनी आमदन और संपत्ति के बार अलग-अलग जानकारी देने का आरोप लगा है। आर.टी. आई.एक्टिविस्ट और एडवोकेट कमल आनंद नेचीफ इलेक्शन कमीशन को भेजी शिकायत में कहा कि मान के वर्ष 2014, 17 और 19 के चुनाव नामांकन पत्र के दौरान दिए गए हलफिया बयान में संपत्ति के ब्यौरे में अंतर है।
 


 

ऐसे में मान पर केस दर्ज किया जाए। आनंद ने चुनाव आयोग को बताया कि 2017 में भगवंत मान ने विधानसभा चुनावों के लिए जलालाबाद से अपना नामांकन दाखिल किया था। उन्होंने हलफिया बयान में वार्षिक आमदन 9,34, 760 रूपए दिखाई थी जबकि 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए 26 अप्रैल को दाखिल किए नामांकन पत्र के साथ लगाए गए हलफिया बयान में 2015-16 की वार्षिक आमदन 16, 54 , 755 रुपए  दिखाई है। इसके अलावा 2014 के चुनावों दौरान हलफिया बयान में मान ने जानकारी दी थी कि उन्होंने गांव बीरकलां में 1993 से 2006 तक 5 कनाल जमीन खरीदी है जबकि अब उन्होंने 18 कनाल जमीन दिखाई है। 2014 में गांव सतोज में कोई जमीन खरीदी नहीं दिखाई जबकि इस बार 2.75 कनाल 7 मरले की जमीन भी खरीदी बताई है।


हो सकती है 6 माह की सजा
कमल आनंद ने बताया कि एफिडेविट में गलत जानकारी देने पर लोक प्रतिनिधि एक्ट के तहत 6 माह की सजा हो सकती है। वहीं भगवंत मान ने सारे आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव कमिश्न को गुमराह नहीं किया है। उन्हें एफेडिवेट की शिकायत बारे में कोई जानकारी नहीं है। 

Vatika