कंगना के खिलाफ भुलत्थ थाने में शिकायत दर्ज, लोगों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 10:17 AM (IST)

भुलत्थ (राजिंदर): दिल्ली में कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ पंजाबियों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। गुरमीत सिंह थापर चेयरमैन एग्रीकल्चर डिवैल्पमैंट बैंक भुलत्थ के नेतृत्व में किसान-मजदूर एकता संगठन ने भुलत्थ में कंगना रनौत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके पुतले फूंके।

चेयरमैन गुरमीत सिंह थापर ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक शिकायत एस.एच.ओ. भुलत्थ अमनप्रीत कौर को दी जिसमें मांग की गई कि इस संबंध में कंगना के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। 

Tania pathak