कंप्यूटर अध्यापकों ने CM पंजाब के नाम SDM को सौंपा मांगपत्र, की यह मांग

punjabkesari.in Friday, Jul 29, 2022 - 11:26 AM (IST)

फिरोजपुर (खुल्लर): कंप्यूटर अध्यापक यूनियन पंजाब के आह्वान पर जिला फिरोजपुर के कंप्यूटर अध्यापकों ने हरजीत सिंह संधू सीनियर उप प्रधान पंजाब व दविन्द्र सिंह संधू जिला प्रधान की अध्यक्षता में अपनी लंबे समय से लटक रही मांगों को लेकर 1 मांगपत्र मुख्यमंत्री के नाम पर एस.डी.एम. फिरोजपुर को सौंपा। इस दौरान कंप्यूटर अध्यापकों ने बताया कि बेशक जुलाई 2011 को कंप्यूटर अध्यापकों को मौके से पंजाब सरकार ने शिक्षा विभाग की पिकटस सोसायटी अधीन पंजाब सिविल सर्सि सेवाओं तहत रैगुलर किया था, लेकिन अभी तक कंप्यूटर अध्यापकों को कोई भी पूर्ण रुप से रैगुलर मुलाजिमों जैसे लाभ नहीं दिया है, बल्कि कंप्यूटर अध्यापकों के बगैर किसी कारण 6वां वेतन कमिश्न, ए.सी.पी., आई.आर. व अन्य वितीय लाभ रोके हुए है जबकि पंजाब के समूह रैगुलर कर्मचारियों को 6वां वेतन कमिशन, ए.सी.पी., आई.आर. व 6वें कमिशन का बकाया दिया जा चुका है, लेकिन कंप्यूटर अध्यापकों को उक्त लाभ से वंचित रखकर सौतेली मां वाला सलूक किया जा रहा है। 

कंप्यूटर अध्यापक सरकार से मांग करते है की उन्हें सभी लाभ दिए जाएं और उनकी मांगों संबंधी बैठक का समय दिया जाए। इस मौके पर सर्वजोत सिंह, रवि इंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, जतिन्द्र वर्मा, सर्बजीत सिंह, अशोक, जसप्रीत सिंह, जोस सरुप, दीपक कक्कड़, अजय कुमार, मिसाल धवन, संजीव मनचंदा, प्रितपाल सिंह, जोगिन्द्रपाल, शमशेर सिंह, सतीश, मुकेश चौहान, गुरविन्द्र सिंह, सतनाम सिंह, रोहित शर्मा, गुलशन विजय, हरबंस, महेश, रमित नारंग, मैडम वंदना, कमल, राजवंत, ज्योति, किरन, मनप्रीत, गुरप्रीत, सिमरन, कविता आदि मौजूद थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Urmila