कामरेड बलविन्दर सिंह कत्ल के मामले में आप नेता ने सरकार से की मांग

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2020 - 02:32 PM (IST)

वल्टोहा (गुरमीत): हलका खेमकरन में रोज़मर्रा की दिन-दिहाड़े सरेआम हो रहे कत्ल का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा, जो सरकार और पुलिस की लापरवाही और नालायकी का निष्कर्ष है। यह आम आदमी पार्टी हलका खेमकरन के कमांडर और पूर्व थानेदार हरी सिंह ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि शौर्य चक्र विजेता कामरेड बलविन्दर सिंह भिक्खीविंड का कत्ल चिंता का विषय है, जिस में से आज फिर 1980 से 1990 के दशक के काले दौर की बदबू आने लगी है।

उन्होंने ज़िला पुलिस प्रमुख से मांग की कि हलका विधायक के थाना भिक्खीविंड और खालड़ा के मुख्य अफ़सर लॉ एंड आर्डर को बनाई रखने के लिए तुरंत तबदील किए जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अकाली दल की तरफ से अपना ग्राफ जनता में दिनों -दिन गिरता देख और जनता का रुझान आम आदमी पार्टी की तरफ हो रहा है। आप नेता ने सरकार से मांग की कि इसकी जांच सी. बी. आई. या हाईकोर्ट के जज से करवाई जाए जिससे सच्चाई से पर्दा उठ सके।

Tania pathak