शौर्य चक्र विजेता कामरेड बलविंद्र सिंह के परिवार को 5 लाख की आर्थिक मदद, नौकरी की पेशकश

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 03:05 PM (IST)

भिखीविंड: पंजाब सरकार ने शौर्य चक्र विजेता कामरेड बलविंद्र सिंह के परिवार के एक मैंबर को सरकारी नौकरी और 5 लाख रुपए सहायता राशि देने का ऐलान किया है। उक्त जानकारी मृतक परिवार के साथ दुख सांझा करने पहुंचे लोकसभा हलका खडूर साहिब से एम.पी जसबीर सिंह डिम्पा ने पत्रकारों के साथ बातचीत दौरान दी।

उन्होंने कहा कि गत दिवस विधानसभा के सैशन दौरान कामरेड बलविन्दर सिंह  को श्रद्धांजलि दी गई, वहां मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से मुझे मृतक परिवार के साथ हमदर्दी व्यक्त करने के लिए भेजा गया है। सांसद डिम्पा ने कहा कि कामरेड बलविन्दर सिंह के साथ उनका निजी प्रेम था, क्योंकि हमारा परिवार भी आतंकवाद पीड़ित रहा, हमें पता है कि काले दौर के समय परिवारों को किन हालातों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की तरफ से जांच कर रही सिट को 10 दिनों के अंदर इस मामले को हल करने के लिए कहा गया है और पूरी टीम इस केस को हल करने के लिए दिन -रात काम कर रही है।
 

Vatika