Jammu से लौट रही ट्रेनों में हाल बेहाल, बेकाबू भीड़... खिड़की से निकलने को मजबूर यात्री

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 12:36 PM (IST)

पंजाब डेस्क : भारत पाकिस्तान तनावपूर्ण माहौल के चलते लोगों में डर व दहशत बनी हुई है। वहीं अगर बात करें ट्रेनों की तो जम्मू से लौट रही ट्रेनों का बहुत ही बुरा हाल है। इस दौरान ट्रेनों की सामान्य ही नहीं बल्कि आरक्षित बोगियां के गेट तक यात्री ठसाठस भरे देखे जा रहे है। वहीं यात्रियों की भीड़ इतनी ज्यादा है कि एसी कोच तक भी भारी भीड़ देखी जा रही है। लोगों में ट्रनों में बैठने की मारामारी लगी हुई। बता दें कि गत रविवार को जम्मू कश्मीर से आने वाली ट्रेनों का ऐसा ही कुछ हाल देखा गया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू कोलकाता एक्सप्रेस जब रविवार शाम को चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो यहां पर कोलकाता जाने के लिए पहले से ही कुछ यात्री वहां पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान ट्रेन में बैठने को लेकर रेल यात्रियों में मारामारी शुरू हो गई। क्योंकि पहले से ही ट्रेन में जम्मू के यात्री बैठे हुए थे। इस दौरान यात्रियों को ट्रेन में से उतरने के वक्त भी काफी समस्या का सामना करना पड़ा। आलम ये रही कि कईयों को खिड़कियों के सहारे बाहर निकलना पड़ा। बता दें कि तनावपूर्ण  माहौल के चलते लोगों में भय बना हुआ है, जिसके चलते वह जम्मू छोड़कर कहीं और जा रहे हैं।

वहीं सोने के कारोबार के लिए जम्मू में गया एक परिवार भी वापस लौट आया है। उन्होंने कहा का सोचा था कि जम्मू में अच्छा कारोबार होगा लेकिन दोनों देशों में बढ़े तनाव से सब कुछ खत्म सा हो गया है। बताया जा रहा है कि, बाहर से आकर जम्मू में आकर रह रहे लोग वापस अपने घरों को लौट रहे हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News