लुधियाना और होशियारपुर में रेस्टोरेंट, हलवाई व बेक्री की दुकानें अब कर सकेंगी होम डिलीवरी

punjabkesari.in Friday, May 08, 2020 - 08:53 PM (IST)

पंजाब: पंजाब में कोरोना वायरस के चलते पिछले कई समय से कर्फ्यू  जारी है। हालांकि इन सब के कारण पंजाब की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है। उसी को  देखते हुए केंद्र तथा राज्य सरकार की तरफ से लॉकडाउन में रियायते दी जा रही है। लुधियाना के जिला मेजिस्ट्रेट प्रदीप अग्गरवाल ने जिले में दी गई अलग-अलग छूट के अलावा जिले के सभी रेस्टोरेंटों, ढाबे, हलवाई व बेक्री की दुकानों को( सोमवार से रविवार तक) सुबह 7 बजे से सांय 7 बजे तक केवल होम डिलीवरी करने की छूट के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की हिदायत जैसे कि सामाजिक दूरी, मास्क पहनना व सैनेटाइजर का प्रयोग करना यकीनी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इस छूट के दौरान पिछले दिए गए आदेशों का पालन यकीनी बनाया जाए। 

होशियारपुर में 9 बजे से खुलेंगी दुकाने 
होशियारपुर जिले के जिला मैजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात की ओर से भी यही फैसला लिया गया है। होशियारपुर जिले के सभी रेस्टोरेंटों, ढाबे, हलवाई व बेक्री की दुकानों को( सोमवार से रविवार तक) सुबह 9 बजे से सांय 9 बजे तक केवल होम डिलीवरी करने की छूट के आदेश जारी किए गए हैं। 

Edited By

Tania pathak