पंजाबी यूनिवर्सिटी में घमासान: 28 प्रोफैसरों के बाद अब 14 और ने दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 31, 2021 - 10:48 AM (IST)

पटियाला (मनदीप जोसन): पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला का घमासान तीव्र हो गया है। कुछ दिन पहले 28 प्रोफैसरों द्वारा प्रशासनिक पदों से इस्तीफे दिए गए थे। आज 14 अन्य सीनियर प्रोफैसरों ने अधिक प्रशासनिक पदों से इस्तीफे दे दिए हैं, जिसके साथ पंजाबी यूनिवर्सिटी पूरी तरह बंद होने की कगार पर पहुंच गई है। याद रहे कि इससे पहले रजिस्ट्रार, डीन अकैडमी तथा कंट्रोलर द्वारा इस्तीफे देने के कारण यूनिवर्सिटी के तीनों मुख्य विभागों का काम पूरी तरह ठप्प पड़ा है।

पंजाबी यूनिवर्सिटी अध्यापक संघ (पुटा), ए क्लास आफिसर एसोसिएशन तथा बी और सी क्लास एसोसिएशन द्वारा अध्यापकों, अधिकारियों और कर्मचारियों की मांगों के लिए शृंखलाबद्ध भूख हड़ताल में आज डॉ. मिनी सिंह, गुरिंदर पाल सिंह बब्बी, प्रधान ए क्लास आफिसर एसोसिएशन तथा कंवलजीत सिंह मैंबर, बी और सी क्लास कर्मचारी संघ ने हिस्सा लिया, जिन्होंने वी.सी. कार्यालय के समक्ष धरना देकर वी.सी. का जनाजा निकाला और नारेबाजी की।

डा. निशान सिंह दिओल प्रधान पुटा ने कार्यकारी वाइस चांसलर द्वारा अध्यापकों की तरक्की संबंधी गत दिवस दिए गए बयान की निंदा की। उन्होंने कहा कि 105 अध्यापकों की तरक्की के केस में यू.जी.सी. और यूनिवर्सिटी नियमों मुताबिक संबंधित चुनाव कमेटियों ने विचार किया था। इन कमेटियों द्वारा उपरोक्त अध्यापकों को तरक्की प्रदान की गई थी। मौजूदा वाइस चांसलर द्वारा समूची प्रक्रिया मुकम्मल होने के उपरांत चैक लिस्ट लगाना इन नियमों और कमेटियों के अस्तित्व को नीचा दिखाना है।
 

Content Writer

Tania pathak