पंजाब भाजपा के नेताओं में कांग्रेस सरकार की परफॉर्मैंस को लेकर विरोधाभासी बयान

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 09:42 AM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): पंजाब की कैप्टन सरकार की परफॉर्मैंस को लेकर पंजाब भाजपा के नेताओं के विरोधाभासी बयान सामने आ रहे हैं। पंजाब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्वेत मलिक जहां कानून व्यवस्था को लेकर कैप्टन सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पार्टी के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव सुखमिन्द्र सिंह ग्रेवाल पंजाब पुलिस के विजीलैंस विंग की प्रशंसा कर रहे हैं। गत दिवस ग्रेवाल ने विजीलैंस विभाग के डायरैक्टर से भ्रष्टाचार के एक मामले में मुलाकात की थी जिसके बाद एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने विजीलैंस ब्यूरो की परफॉर्मैंस की प्रशंसा की थी।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले गत 22 मई को प्रदेश पार्टी के पूर्व पदाधिकारियों हरजीत सिंह ग्रेवाल व विनीत जोशी द्वारा कैप्टन सरकार के 14वें महीने के कार्यकाल को लेकर आयोजित की गई पत्रकार वार्ता का प्रदेशाध्यक्ष श्वेत मलिक ने गंभीर नोटिस लिया था तथा न सिर्फ यह निर्देश जारी कर दिए थे कि उनकी अनुमति या जानकारी के बगैर प्रदेश भाजपा का कोई भी नेता न तो कोई प्रैस विज्ञप्ति जारी करेगा और न ही पत्रकार सम्मेलन आयोजित करेगा।

Anjna