DGP गुप्ता का बयान, करतारपुर कॉरिडोर में आ सकते हैं आतंकवादी

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 03:03 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब पुलिस के महानिर्देशक दिनकर गुप्ता ने श्री करतारपुर साहिब में श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट की शर्त हटाने जाने की मांग पर कड़ी प्रतिक्रिया देते  कहा कि ऐसा करने से इस रास्ते से आतंकवादियों की घुसपैठ को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि ऐसी मांग की जा रही है कि पाकिस्तान सरकार करतारपुर कॉरिडोर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट मुक्त क्षेत्र बनाए। पर ऐसा करने पर सुबह जो भी साधारण व्यक्ति वहां जाएगा वहां मौजूद आई.एस.आई, के एजैंट और खालिस्तान समर्थक उन लोगों को गुमराह कर प्रशिक्षित आतंकवादी के रूप में वापिस भेजेंगे। उन्होंने कहा कि पासपोर्ट होने का यह लाभ है कि जो भी व्यक्ति कॉरिडोर जाता है उसकी पहचान और घर के पते की पूरी जानकारी होती है। बिना पासपोर्ट के आतंकवादियों के रूप में आना-जाना आसान होगा, जिससे देश और पंजाब को खतरा हो सकता है। 

वहीं दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंद्र सिंह सिरसा ने डी.जी.पी. के बयान की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

Vatika