जलालाबाद में यूनियन नेताओं और पुलिस के बीच टकराव, यूनियन ने किया रोड जाम

punjabkesari.in Saturday, Aug 29, 2020 - 09:08 PM (IST)

जलालाबाद (सेतिया, सुमित, टीनू): शहर के शहीद उधम सिंह चौंक में सायंकाल उस समय विवाद बढ़ गया जब नाके पर तैनात लेडीज पुलिस ने बिना मास्क पहने मोटरसाइकिल सवारों को रोका और इस दौरान एक छोटा हाथी यूनियन के वर्कर की तरफ से कथित तौर पर लेडीज पुलिस का हाथ पकड़ कर पीछे करने के बाद मामला इतना गर्माया कि माफी मांगने आए यूनियन नेताओं और पुलिस के बीच विवाद बढ़ गया और मामला लाठीचार्ज तक पहुंच गया। इस घटना में प्रीत और दीपू धवन और उसके एक ओर साथी ने पुलिस पर जबरन डंडे मारने के आरोप लगाए हैं और उन्होंने यूनियन के ओर लोगों को बुलाकर शहीद उधम सिंह चौंक को एक बार जाम करके धरना देना शुरू कर दिया। 



उधर दूसरी तरफ लेडीज पुलिस कमलेश रानी ने बताया कि वे नाके पर तैनात थी और इस दौरान बिना मास्क पहने मोटरसाइकिल सवार शहीद ऊधम सिंह चौंक से गुजर रहे थे और उसने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों में पिछले व्यक्ति ने मेरा हाथ पकड़ा और पीछे धकेल दिया। इसके बाद उसने मौके पर तैनात एएसआई जगदीश कुमार को बुलाया और उक्त नौजवानों ने शराब के नशे में बोलना शुरू कर दिया। जिसके बाद इस की सूचना थाना मुखी को दी और थाना मुखी के आने के बाद यूनियन के लोगों ने एसएचओ के साथ भी बदसलूकी की। 



उधर प्रीत और दीपू धवन ने आरोप लगाया कि वे प्रधान के साथ उक्त मामले सम्बन्धित आए थे परन्तु पुलिस ने बात सुनने की बजाय डंडे मारने शुरू कर दिए और उनके साथ बुरा व्यवहार किया गया और उनकी पगड़ी पर हाथ डाला। उधर एसएचओ अमरिन्दर सिंह ने कहा कि सायं के समय उन को सूचना मिली थी कि शहीद उधम सिंह चौंक में लेडीज पुलिस के साथ बदसलूकी की गई है और इस के बाद जब वह अमले सहित मौके पर पहुंचे तो वहां मौजूद यूनियन नेताओं ने अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी और इन्हें रोड न जाम करने के बारे में बार-बार वार्निंग दी जा रही है।

Mohit