CM चेहरे को लेकर असमंजसः हाईकमान ने जनता से मांगी राय

punjabkesari.in Wednesday, Feb 02, 2022 - 10:09 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्विनी): पंजाब कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सर्वे तेज हो गया है। पंजाब निवासियों से मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर राय मांगी जा रही है। ‘आप’ की तर्ज पर कांग्रेस हाईकमान ने भी मोबाइल फोन के द्वारा राय मांगने की पहल की है। मोबाइल फोन ऊपर आने वाली कॉल के द्वारा कहा जा रहा है कि यह कॉल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की तरफ से जा रही है। उन्होंने पंजाब कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरों की उम्मीदवारी को लेकर चुनाव करने के लिए राय लेना चाहते हैं। यदि आपकी राय है कि चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री चेहरा बनाया जाना चाहिए तो एक नंबर दबाएं और यदि आपको लगता है कि नवजोत सिंह सिद्धू का चेहरा मुख्यमंत्री के लिए होना चाहिए तो 2 नंबर दबाएं। इसके साथ एक अन्य विकल्प भी दिया गया है, जिसके अंतर्गत कहा गया है कि यदि आप महसूस करते हो कि मुख्यमंत्री चेहरे के बिना मतदान में जाना चाहिए तो 3 नंबर दबाएं। यह पहला मौका है, जब इस तरह सर्वे द्वारा मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर मतदान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव में अब होगा कड़ा मुकाबला, मजीठिया ने स्वीकार किया नवजोत सिद्धू का चैलेंज

हाईकमान ही मुख्यमंत्री चेहरा तय करती रही है। 2017 के चयन में कांग्रेस हाईकमान ने एक रैली दौरान कैप्टन अमरिन्दर सिंह को मुख्यमंत्री चेहरा ऐलान दिया था। हालांकि इस बार दिल्ली में हाईकमान के साथ पंजाब के नेताओं की हुई बैठक में कहा गया था कि पंजाब कांग्रेस इस बार मतदान में संयुक्त हिस्सेदारी के साथ मतदान में उतरेगी।

यह भी पढ़ेंः संयुक्त समाज मोर्चा के लिए अच्छी खबर, चुनाव आयोग ने दी मान्यता

यह अलग बात है कि कांग्रेस के सीनियर नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बातचीत दौरान चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा सुनील जाखड़ का नाम भी मुख्यमंत्री चेहरे के तौर पर लिया था, जिसके बाद पंजाब में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर पंजाब कांग्रेस में माहौल गर्मा गया था। बीते दिनों राहुल गांधी के पंजाब दौरे दौरान यह चर्चा खुलकर सामने तब आ गई, जब राहुल गांधी की हाजिरी में चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू ने खुलकर मुख्यमंत्री चेहरे के ऐलान का समर्थन कर दिया।

यह भी पढ़ेंः एक बार फिर से पंजाब का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानें कब

इस पर राहुल गांधी ने भरोसा दिलाया था कि कांग्रेस हाईकमान जल्दी ही मुलाजिमों और नेताओं के साथ मतदान कर पंजाब कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान करेगी। कहा जा रहा है कि यह कवायद राहुल गांधी के उसी बयान की आगे वाली कड़ी है और मतदान से पहले कांग्रेस हाईकमान पंजाब में मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान कर देगी। कहा जा रहा है कि अगले सप्ताह तक पंजाब कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान कर दिया जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News