अवैध शराब फैक्टरी का मामला गरमाया, कांग्रेस-अकाली दल ने एक दूसरे पर किए सियासी हमले

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 12:47 PM (IST)

पटियाला /घनौर (जोसन, अली): शंभू से पकड़ी गई अवैध शराब फैक्ट्री के बारे में बीते दिन अकाली दल के सीनियर प्रधान की ज़मीन से पकड़ी गई बड़े स्तर पर कच्ची शराब के मामला में शिरोमणी अकाली दल और कांग्रेस दोनों एक -दूसरे के सामने हो गए हैं। जहां आज अकाली दल के ज़िला प्रधान और पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह रक्खड़ा ने जिले की समूह लीडरशिप को ले कर कांग्रेस को माइनिंग और अवैध शराब का असली दोषी बताया है, वही पंजाब कांग्रेस के जनरल सचिव और घनौर के विधायक मदन लाल ने सीनियर लीडरशिप को साथ ले कर अकाली दल को अवैध शराब का दोष लगाया है कि एक सीनियर अकाली नेता की ज़मीन से हज़ारों लीटर कच्ची शराब का पकड़े जाना यह स्पष्ट करता है कि यह सारा कुछ अकाली दल के नेता ही कर रहे हैं। दोनों पार्टियों के नेताओं की तरफ से अलग -अलग प्रैस कान्फ़्रेंसों के साथ आज पूरी तरह ज़िला पटियाला का माहौल गर्माया रहा। उधर एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू का कहना है कि इस मुद्दे पर पूरी गंभीरता के साथ काम कर रही है और जल्द ही सारी सच्चाई जनता के सामने होगी। 

Edited By

Tania pathak