कांग्रेस उम्मीदवार इंदू बाला ने दाखिल किया नामांकन-पत्र

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2019 - 09:08 AM (IST)

मुकेरियां(नागला): विधानसभा क्षेत्र मुकेरियां के हो रहे उप-चुनाव हेतु आज कांग्रेस की ओर से इंदू बाला धर्मपत्नी स्व. विधायक रजनीश कुमार बब्बी ने अपने नामांकन-पत्र रिटॄनग अफसर-कम-एस.डी.एम. मुकेरियां अशोक कुमार शर्मा को दाखिल करवाए।

इस अवसर पर उनके साथ आशा कुमारी प्रदेश कांग्रेस प्रभारी, मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र के सलाहकार संगत सिंह गिलजियां, कैबिनेट मंत्री ग्रामीण विकास और पंचायत तृप्त राजिंद्र सिंह बाजवा, कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा, विधायक डा. राज कुमार चब्बेवाल, कैबिनेट मंत्री ओ.पी. सोनी, विधायक मिक्की डोगरा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा. कुलदीप नंदा, हरपाल सिंह प्रदेश महासचिव, विधायक तरसेम सिंह, डा. अवनीश कुमार एवं एडवोकेट सभ्य सांची विशेष रूप से मौजूद रहे।

इस उपरांत स्थानीय दशहरा ग्राऊंड में आयोजित रैली में मौजूद हजारों वर्करों को संबोधित करते कांग्रेस प्रत्याशी इंदू बाला भावुक हो गई। उसने कहा कि अभी मेरे पति की मृत्यु को मात्र एक माह 3 दिन हुए हैं ऐसी परिस्थिति में कहीं मुकेरियां की बागडोर गलत हाथों में न चली जाए इसलिए मुझे चुनाव मैदान में उतरना पड़ा। उसने कहा कि वह अपने पति के अधूरे सपनों को आप सबके सहयोग से पूरा करेगी। वहीं मौके पर मौजूद मंत्रिगण एवं विधायकों ने क्षेत्र के सार्वभौमिक विकास का आश्वासन देते हुए वायदा किया कि वह यह सीट भारी मतों से जीतकर हाईकमान की झोली में डालेंगे।

Vatika