20 साल के दौरान कांग्रेस ने मोगा में बदले 5 चेहरे
punjabkesari.in Tuesday, Jan 11, 2022 - 12:06 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): कांग्रेस द्वारा अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका को शामिल करने के बाद आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मोगा से उम्मीदवार बनाने के विरोध में भले ही मौजूदा विधायक हरजोत कमल ने बगावत कर दी है लेकिन यह पहला मौका नहीं, जब कांग्रेस मोगा में चेहरा बदलने जा रही है।
यह भी पढ़ें : ट्रांसपोर्ट मंत्री राजा वड़िंग की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
यहां बताना उचित होगा कि 1957 से लेकर अब तक मोगा में हुए 15 चुनाव में से 9 पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई जिनमें से 1992 के दौरान जीती मालती थापर को मंत्री व अगली बार उम्मीदवार भी बनाया गया। हालांकि इसके विजय साथी व फिर जोगिंदर पाल जैन को टिकट दी गई इनमें से जैन द्वारा कांग्रेस छोड़कर अकाली दल में शामिल होने के बाद पुराने दोनों चेहरों की बजाय हरजोत कमल को मोका मिला लेकिन सोनू सूद से मालवा के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों में प्रचार करवाने के लिए कांग्रेस ने मोगा में एक बार फिर उम्मीदवार बदलने की दिशा में कदम बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें : PM मोदी की सुरक्षा में लापरवाही पर अपने बयान से पलटे CM चन्नी
जहां तक हरजोत कमल द्वारा आजाद चुनाव लड़ने संबंधी की गई घोषणा का सवाल है वहीं मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी द्वारा उन्हें मनाने की बात कही जा रही है लेकिन इसकी तस्वीर आने वाले दिनों में उन्हें किसी दूसरी सीट से कांग्रेस टिकट देने या न देने के बाद ही साफ हो पाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here