Jalandhar में Mayor के लिए खींचतान तेज, एक और पार्षद ने दिया अपनी पार्टी को झटका

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 04:00 PM (IST)

जालंधर: निगम चुनाव परिणाम सामने आने के बाद शहर में पार्टियों में दलबदल का सिलसिला शुरू हो गया है। जालंधर में चुने गए 2 पार्षदों ने जहां कल 'आप' ज्वाइन कर ली है। वहीं आज सुबह एक और हलचल देखने को मिली है। 

PunjabKesari

जानकारी अनुसार आज सुबह एक और कांग्रेसी पार्षद ने आम आदमी पार्टी दामन थाम लिया है। 'आप' में शामिल होने वाली कांग्रेसी पार्षद मनमीत कौर वार्ड नंबर 47 से कांग्रेस टिकट पर जीती थी। आपको बता दें कि गत दिन वार्ड-81 आजाद पार्षद सीमा रानी व वार्ड-65 से कांग्रेस की पार्षद परवीन वासन ने आम आदमी पार्टी  ज्वाइन कर ली थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News