कांग्रेस सरकार अब रेत माफिया के प्रति हो रही उदार: अकाली दल

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 03:58 PM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): शिरोमणि अकाली दल ने कहा कि कांग्रेसियों के नेतृत्व वाले शराब के ठेकेदारों पर मेहरबान होने के बाद पंजाब सरकार ने अब रेत माफिया को हजारों करोड़ रूपए के खनिज संसाधनों को लूटने की अनुमति देने का निर्णय किया है।

संवाददाता सम्मेलन में वरिष्ठ अकाली नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि स्पष्ट है कि कांग्रेस सरकार आबकारी आय में 5600 करोड़ के घाटे से खुश नहीं है। अब कांग्रेस सरकार ने नीलामी के दाम 80 फीसदी घटाकर रेत माफिया को प्राकृतिक संसाधनों को लूटने की अनुमति देने का फैसला किया है। इस तथ्य के बावजूद कि रेत माफिया ने कर्फ्यू दौरान और उससे पहले भी बिना मंजूरी रेत और बजरी की खुदाई लगातार जारी रखी, सरकार यह मेहरबानी कर रही है।

खनन विभाग के एक पत्र को सार्वजनिक करते हुए डॉ.चीमा ने कहा कि 12 मई को जारी पत्र में प्रति महीना होने वाली वसूली 26 करोड़ से घटाकर 4.85 करोड़ रुपए कर दी है। इसके अलावा दो महीने की सभी किस्तें माफ कर दी हैं। गत जुलाई में 306 करोड़ में नीलाम रेत खनन खड्डों से सरकार एक पैसा भी नहीं वसूल पाई। इसके बावजूद रेत माफिया को यह छूट दे दी गई है। 
 

Vatika