किसानों की आत्महत्याओं के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार : मजीठिया

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2019 - 09:35 AM (IST)

अमृतसर(ममता) : पंजाब में कर्जे से दुखी होकर किसानों द्वारा की जा रही आत्महत्याओं के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है, जिसके मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने विधान सभा चुनावों से पहले किसानों का मुकम्मल कर्ज माफ करने का वायदा किया था। यह आरोप पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने लगाए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं ने लड़कियों को साइकिल, पैंशन, बेरोजगारी भत्ता, घर-घर नौकरी, एस.सी. स्कॉलरशिप, मोबाइल फोन आदि के घर-घर जाकर फार्म तो भरवाए पर अभी तक दिया कुछ नहीं। यही नहीं सरकार के पास सलाहकारो की सेना व विज्ञापनों के लिए खजाना तो है पर कर्जों और आत्महत्याओं से पीड़ित किसानों के परिवारों को देने के लिए पैसा नहीं है। वहीं कर्ज माफी की आड़ में किसानों को 1 रुपए से 100 रुपए तक के चैक देकर मजाक किया जा रहा है।  

अकाल तख्त के जत्थेदार का आदेश वरना न डालते सांझ 
श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पूर्व कांग्रेस सरकार के साथ मिलकर मनाने के सवाल पर मजीठिया ने कहा वे तो श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के आदेश के पाबंद हैं नहीं तो निर्दोष सिखों की कातिल कांग्रेस के साथ कभी सांझ न डालते। 

Vatika