कांग्रेस का लाशों पर राजनीतिक रोटियां सेंकना दुर्भाग्यपूर्ण: चुग

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 09:54 PM (IST)

चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग ने आरोप लगाया कि इराक में आंतकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा 39 भारतीयों की हत्या के मामले में कांग्रेस और इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लाशों पर राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है। 

चुग ने यहां जारी बयान में इस घटना पर गांधी की प्रतिक्रिया को ‘बचकाना’ और ‘देशहित-विरोधी’ करार देते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस को बात-बात पर मोदी फोबिया हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में इस्लामिक स्टेट की समर्थक पार्टियों से चुनावों में फायदा लेने के लिए किसी भी हद तक जाकर ऐसे तत्वों को संरक्षण दे रहे हैं तथा 39 भारतीय के शवों पर राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है। चुग ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने पूरी जिम्मेवारी, विश्वसनीयता, नेकदिली व मेहनत से अदम्य प्रयास किया है। 
 

Punjab Kesari