कांग्रेसी नेता भी बता रहे मनप्रीत बादल को ‘असफल‘ वित्त मंत्री: शिअद

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2019 - 10:24 PM (IST)

चंडीगढ़ः शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने आज दावा किया कि केवल वही नहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेता भी पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल को ‘असफल‘ कह रहे हैं इसलिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को राज्य की वित्तीय स्थिति के लिए शिअद को जिम्मेदार ठहराना बंद करना चाहिए। पार्टी प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने यहां जारी बयान में कहा कि बेहतर होगा कि मुख्यमंत्री लुधियाना से अपनी पार्टी के सांसद रवनीत बिट्टू जैसे नेताओं पर कार्रवाई करे जिन्होंने मनप्रीत बादल को ‘असफल‘ वित्त मंत्री कहा है। 

चीमा ने दावा किया कि इससे पूर्व किसानों से लेकर युवाओं, सरकारी कर्मचारियों ने भी वित्त मंत्री पर सवाल उठाए हैं और अब तो कांग्रेस नेता भी बोलने लगे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री को गर वित्त मंत्री से इस्तीफे की मांग गलत लगती है तो उन्हें कुछ नहीं कहना क्योंकि राज्य की बिगड़ती आर्थिक स्थिति के नतीजे सरकार को भी भुगतने होंगे। चीमा ने यह भी कहा कि पंजाब में सरकार बदले तीन साल हो चुके हैं और राजस्व प्राप्ति में वृद्धि के बजाय वित्त मंत्री खुद कहने लगे हैं कि राज्य का खजाना खाली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को दोषारोपण करने के बजाय जवाब देना चाहिए।

Mohit