चुनाव प्रचार के लिए गए कांग्रेस नेता चौधरी विक्रमजीत का विरोध, दिखाए काले झंडे

punjabkesari.in Sunday, Sep 16, 2018 - 08:17 PM (IST)

जालंधर: गांव मुठड़ा कलां में एक चुनावी जनसभा में प्रचार के लिए गए हलका फिल्लौर के कांग्रेस इंचार्ज चौधरी विक्रमजीत को विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान रोष के चलते महिलाओं व सरपंच कांती मोहन ने उनके खिलाफ नारेबाजी की। महिलाओं ने इस दौरान काले झंडे भी उन्हें दिखाए। महिलाएं एक वायरल हुई वीडियो में चौधरी संतोख सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए दिखाई दे रही हैं।

पंजाब के लोगों द्वारा इस वीडियो क्लिप को खूब देखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार पुलिस को इस जनसभा में विरोध होने का अंदेशा था, इसके चलते पुलिस बल पहले ही तैनात कर दिया गया था, ताकि कोई बड़ी अप्रिय घटना न घटित हो सके। इस बारे में डीएसपी ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और इलाके में शांति कायम है।

गौरतलब है कि चौधरी संतोख सिंह के पुत्र चौधरी विक्रमजीत सिंह गांव मुठड़ा कलां में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार गुरप्रीत सहोता के समर्थन में वोट मांगने के लिए एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जब वे भाषण दे रहे तो महिलाओं और सरपंच ने वहां पर नारेबाजी शुरू कर दी जिनके पास काले झंडे भी थे। पुलिस बल तैनात होने से स्थिति नियंत्रण में रही।

Des raj