कोरोना को मात देकर 37 दिनों बाद घर लौटे कांग्रेसी नेता दीपक शर्मा

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 04:11 PM (IST)

जालंधर (चोपड़ा): ज़िला जालंधर कांग्रेस नॉर्थ ब्लाक के प्रधान दीपक शर्मा ने कोरोना वायरस को मात दे दी है। 37 दिनों के बाद उन्हें गुरूवार को सिविल अस्पताल से डिसचार्ज कर दिया गया। दीपक ने कहा कि कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ जंग दवा से नहीं बल्कि सभी की दुआ से जीती जाती है। इस महामारी से डरने की बिल्कुल ज़रूरत नहीं है, आपको सिर्फ़ हौसला रखकर इसका मुकाबला करना है।
PunjabKesari
दीपक ने सिविल अस्पताल के एस. एम. ओ. डा. कश्मीरी लाल, डिप्टी कमिशनर वरिन्दर कुमार शर्मा, विधायक बावा हेनरी, मैडीकल स्टाफ का धन्यवाद करते हुए कहा कि पिता की मौत के बाद सभी लोगों ने मुझे हिम्मत दी, नहीं तो मैं पूरी तरह से टूट गया था। मैंने कोविड-19 को हरा दिया है परन्तु लोगों को एहतियात बरते हुए स्वास्थय विभाग द्वारा जारी गाईडलाईनों की पालना करते हुए ज़िला प्रशासन को इस लड़ाई में सहयोग करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News