6 नगर निगमों में कांग्रेस का मेयर तय, मोगा में फंसी Game
punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2021 - 10:34 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी कुमार): निकाय चुनाव परिणाम के साथ ही 6 नगर निगमों में कांग्रेस के मेयर बनने का रास्ता साफ हो गया है। कांग्रेस ने बठिंडा नगर निगम में 43, अबोहर में 49, बटाला में 36, होशियारपुर में 41, कपूरथला में 45 और पठानकोट में 36 सीटों पर विजय पताका फहराई है। हालांकि मोगा नगर निगम में मेयर पद को लेकर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसा इसलिए है कि कांग्रेस को मोगा नगर निगम में 20 सीटें ही मिली हैं। बेशक यह आंकड़ा विपक्षी पार्टियों से ज्यादा है लेकिन मेयर पद की दावेदारी को तय नहीं करता है। मोगा में शिरोमणि अकाली दल के 15, भाजपा का 1, आम आदमी पार्टी के 4 और 10 आजाद उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। जाहिर है कि आने वाले समय में मोगा नगर निगम के मेयर पद को लेकर रस्साकशी होना तय है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here