विधानसभा से बाहर आते ही भावुक हुए जालंधर से विधायक कोटली, जानें क्या कहा

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2024 - 06:57 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब विधानसभा में आज काफी हो हल्ला हुआ तथा सी.एम. मान ने विरोधी पार्टियों के कई बड़े नेताओं को निशाने पर लिया। इस दौरान सी.एम. मान ने नवजोत सिद्धू व प्रताप बाजवा पर कई तरह के तंज कसे गए। मुख्यमंत्री ने नवजोत सिद्धू निशाना साधते हुए कहा कि सिद्धू अकेले ऐसे नेता हैं, जो बिना ड्राइवर की ट्रेन है और यह रुकती नहीं है, यह बहुत ही खतरनाक ट्रेन है। इनकी आपस में नहीं बनती है।

यह भी पढ़ें- पंजाब में फिर बड़ा हादसा, कार में बुरी तरह फंस गए शव, देखें खौफनाक तस्वीरें
  
वहीं जालंधर से कांग्रेसी विधायक सुखविंद्र सिंह कोटली भावुक होते नजर आए। पंजाब विधानसभा से बाहर आते ही जालंधर से कांग्रेसी विधायक सुखविंद्र सिंह कोटली भावुक हो गए तथा रोते हुए नजर आए। उन्होंने चैलेंज किया है कि सीएम मान प्रताप बाजवा के खिलाफ चुनावों में खड़े हो जाए, वह उन्हें चुनावों में हराकर दिखाएंगे। कोटली ने आरोप लगाए है कि सीएम मान ने गरीबों का मजाक उड़ाया है। उन्होंने कहा कि वह सेल्फ रिस्पेक्ट की मूवमेंट में से आए है। वह मरते दम तक कांग्रेस पार्टी में रहेंगे, लेकिन वह गरीबों का कभी अपमान नहीं होने देंगे।  

यह भी पढ़ें- CM मान सदन में बाजवा से बोले-'यार मेरा तितलियां वरगा, कहा-Feeling ले लो...'

Content Editor

Subhash Kapoor