राजोआना की रिहाई मामले को लेकर Tweet कर बोले कांग्रेसी सांसद मनीष तिवारी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 20, 2022 - 11:48 AM (IST)

चंडीगढ़ : जगतार सिंह राजोआना की रिहाई को लेकर मामला गर्माता ही जा रही है जिसे लेकर सुखबीर सिंह बादल व रवनीत बिट्टू ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी है। इस मामले में कांग्रेसी सांसद मनीष तिवारी ने ट्वीट किया है। मनीष तिवारी ने कहा कि ''दंगा पीड़ित होने के नाते मैं अपने सहयोगी रवनीत बिट्टू की पीड़ा को समझता हूं लेकिन एक वकील और पंजाब के सांसद के रूप में यह मेरा सुविचारित विचार है- एस बलवंत सिंह राजोआना के 26 साल जेल में रहने के बाद उनकी मौत की सजा को उम्रकैद में बदल दिया जाए और उन्हें धारा 432 सीआरपीसी के तहत आदेश पारित करके रिहा कर दिया जाए।''

यह भी पढ़ें : पुलिसकर्मचारियों को किया सस्पैंड, ड्यूटी दौरान पाए गए इस हालत में

आपको बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने और भाई बलवंत सिंह राजोआना की जल्द रिहाई सुनिश्चित करने की अपील करते हुए चिठ्ठी लिखी थी। इसके बाद रवनीत सिंह बिट्टू ने प्रधानमंत्री मोदी को सुखबीर बादल के खिलाफ चिठ्ठी दी जिसमें उन्होंने कहा कि सुखबीर के इरादों की जांच होनी चाहिए कि उनके राजोआना की रिहाई को लेकर क्या मनसूबे है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash