Congress का पंजा हो रहा कमज़ोर! अब इस महिला नेता की AAP में हुई Entry
punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 10:43 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): कांग्रेस के हाथ को कमजोर करते हुए हलका उत्तरी के विधायक मदन लाल बग्गा आए दिन उसके नेताओं को आम आदमी पार्टी में शामिल करवा कर झाडू़ को मजबूत कर रहे हैं। इस श्रृंखला में जहां बग्गा ने कुछ दिन पहले 6 बार विधायक रहे राकेश पांडे के खास सीता राम शंकर को 'आप' में शामिल करवाया, वहीं अब कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहीं एवं कांग्रेस सेवा दल में महिला विंग की मौजूदा उप-प्रधान बिंदिया मदान को भी आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया है।
पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने विधायक बग्गा की मौजूदगी में बिंदिया मदान को 'आप' जॉइन करवाई। बग्गा ने मदान का स्वागत करते हुए कहा कि बिंदिया पंजाब की कई समाजसेवी संस्थाओं सहित विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के साथ भी जुड़ी हुई हैं। उनके 'आप' में आने से पार्टी को और भी मज़बूती मिलेगी। मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा लोक हित में किए जा रहे कार्याें से प्रभावित होकर ही दूसरी पार्टी के नेता 'आप' में शामिल हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दूसरे दलों से आने वाले नेताओं को 'आप' में पूरा सम्मान दिया जाएगा। बिंदिया मदान ने सी.एम. भगवंत मान द्वारा शिक्षा एवं सेहत के क्षेत्र में उठाए गए क्रांतिकारी कदमों की तारीफ की। उन्होंने विधायक बग्गा द्वारा पिछले सवा साल में किए गए विकास कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि हलके के लोगों ने पहली बार किसी विधायक की ऐसी कार्यशैली देखी है। उन्होंने कहा कि 'आप' की जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर ही मैंने आम आदमी पार्टी जॉइन की है ताकि राजनीति में रहते हुए जनता की सेवा भी कर सकूं। इस अवसर पर अमन बग्गा व अन्य लोग भी माैजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here