पंजाब विधानसभा ने पूरे देश को दी नई दिशा: कांग्रेस

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 09:29 PM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य विधानसभा में किसानों के हितों को लेकर पास किए गए बिलों पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा लिए गए स्टैंड की सराहना करते हुए कहा कि इसने पूरे देश को एक नई दिशा दे दी है। पंजाब कांग्रेस के सचिव साहिल मिड्डा ने कहा कि अब पूरे देश के सामने किसानों को लेकर सही तस्वीर आ गई है कि केंद्र की मोदी सरकार किसान विरोधी है जो उन्हें नए कृषि कानूनों के जरिए दबाने में लगी हुई है।

उन्होंने कहा कि केंद्र के नए कृषि कानून पंजाब के लिए काफी घातक सिद्ध हो रहे थे, इसलिए विधानसभा में मुख्यमंत्री कैप्टन नए बिलों को लेकर आए जिससे उनके प्रभाव को खत्म कर दिया गया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर केेंद्र सरकार ने पंजाब विधानसभा की कार्रवाई को लेते हुए निर्वाचित पंजाब सरकार के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने की कोशिश की तो वह काफी घातक सिद्ध हो सकती है।

साहिल मिड्डा ने कहा कि कैप्टन सरकार को आज जिस तरह से भाजपा को छोड़ कर सभी पार्टियों का समर्थन मिला है, वह ऐतिहासिक है।

Mohit