कांग्रेस की पंजाब में हिंदू वोट बैंक पर नजरें, अपनाया ये agenda

punjabkesari.in Wednesday, Jul 07, 2021 - 01:31 PM (IST)

जालंधर(धवन): कांग्रेस की पंजाब में 35 प्रतिशत हिंदू वोट बैंक पर नजरें टिकी हुई हैं। हिंदू वोट बैंक ने पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ दिया था। कांग्रेस द्वारा जहां दलित वोट बैंक को लुभाने के प्रयास किए जा रहे हैं वहीं मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा हिंदू वोट बैंक के साथ-साथ ओ.बी.सी. से संबंधित 30 प्रतिशत वोट बैंक को लुभाने पर भी अपना काम शुरू कर दिया गया है।

कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए 3 कृषि कानूनों के खिलाफ पहले ही विधानसभा में प्रस्ताव पास कर व किसानों के हक में स्टैंड लेकर उन्हें अपने साथ जोड़ने में कामयाबी हासिल कर ली थी। अब मुख्यमंत्री ने शहरी एजैंडे को अपनाया है। इसके तहत शहरी क्षेत्रों से संबंधित कार्यों को सम्पन्न करने के लिए स्थानीय निकाय विभाग को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। शहरों से संबंधित प्रमुख मसलों का निपटारा करने तथा उन्हें कैबिनेट की बैठक में पेश करने के लिए निकाय विभाग को कहा गया है। निकाय विभाग के स्तर पर बैठकें शुरू हो चुकी हैं।

शहरों में अवैध निर्माण व कब्जों से संबंधित ओ.टी.एस. नीतियां लाने की संभावना है। इसी तरह से पुडा से संबंधित ओ.टी.एस. नीतियां बनाकर कैबिनेट द्वारा अगले कुछ दिनों में पास किए जाने के आसार हैं। पुडा के अधीन आते अवैध कब्जों व निर्माणों को ओ.टी.एस. के तहत पास करके नियमित कर दिया जाएगा। शहरी एजैंडे पर मुख्यमंत्री द्वारा शहरों में भी अवैध कब्जों व निर्माणों को नियमित करने के निर्देश निकाय विभाग को दिए हुए हैं। इस संबंध में भी नीति जल्द बनने की संभावना है।

इसी तरह से ओ.बी.सी. वर्ग के लिए भी कुछ नीतियां बनाई जा रही हैं जिससे ओ.बी.सी. वर्ग को पूरी तरह से कांग्रेस के साथ जोड़ा जा सकता है। दलित वर्ग को लेकर पहले ही मुख्यमंत्री उन्हें उचित प्रतिनिधित्व देने का वादा कर चुके हैं। इसके तहत  शहरों में कच्चे सफाई सेवकों को रैगुलर करने का मुद्दा शामिल था जिस पर कैबिनेट ने अपनी मोहर लगा दी है। इसी तरह से दलितों से संबंधित कुछ अन्य मामलों पर सरकार द्वारा अगले कुछ दिनों में काम शुरू किया जा रहा है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News