सिद्धू के खिलाफ बोल रहे कांग्रेसी बिट्टू को लेकर चुप क्यों?

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 11:02 AM (IST)

लुधियाना(रिंकू) : कोरोना महामारी को लेकर जारी जंग के बीच पंजाब कांग्रेस में जारी बगावत के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र के खिलाफ पूर्व  कांग्रेसी मंत्री नवजोत सिद्धू व लुधियाना के कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा बरगाड़ी कांड को लेकर की गई बयानबाजी को लेकर प्रदेश के 8 मंत्रियों ने कैप्टन का समर्थन कर सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

दूसरी ओर इस बात की चर्चा भी हर तरफ छिड़ चुकी है कि कैप्टन अमरेन्द्र के खिलाफ सिद्धू के अलावा सांसद बिट्टू व कई अन्य सीनियर कांग्रेसी भी खुलकर सामने आए हैं। ऐसे में कांग्रेस के मंत्री व अन्य नेता सिद्धू को टारगेट करने में तो लगे हैं लेकिन बिट्टू के खिलाफ बोलने से क्यों कतरा रहे हैं। पंजाब में कांग्रेस की सरकार का 4 साल से भी ज्यादा कार्यकाल पूरा हो चुका है और 2022 के शुरूआती महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कैप्टन के खिलाफ हो रही बगावत का कांग्रेस पार्टी को नुक्सान हो सकता है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि पंजाब में अगर फिर से कांग्रेस को सत्ता में आना है तो सिद्धू को लेकर जल्द ही फैसला लेना होगा और अभी से चुनावों की तैयारी के लिए कमर कसनी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News