पंजाब में कांग्रेस का मत प्रतिशत बढ़ा, आप का घटकर हुआ कम

punjabkesari.in Friday, May 24, 2019 - 10:02 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 2019 लोकसभा चुनावों में 13 संसदीय सीटों में से आठ पर जीत दर्ज की और उसका मत प्रतिशत बढ़कर 40 हो गया है। कांग्रेस ने 2014 चुनावों में तीन सीटें जीती थी और उसका मत प्रतिशत 33.10 रहा था। आम आदमी पार्टी इस बार केवल एक सीट जीतने में कामयाब रही और उसका मत प्रतिशत घटकर 7.38 प्रतिशत रह गया। साल 2014 के आम चुनावों में आप ने 24 प्रतिशत वोट हासिल किए थे। 

शिरोमणि अकाली दल की मत हिस्सेदारी 27.45 प्रतिशत रही लेकिन पार्टी कुल लड़ी दस में से केवल दो सीटें फिरोजपुर और बठिंडा ही जीत सकी। होशियारपुर और गुरदासपुर सीटें जीतने वाली भाजपा का भी मत प्रतिशत बढ़कर 9.63 हो गया। आश्चर्यजनक बात यह रही कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवारों ने कुल मतों के 3.49 प्रतिशत मत हासिल किए। बसपा ने आनंदपुर साहिब, होशियारपुर और जालंधर सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और सभी उम्मीदवार एक-एक लाख से अधिक वोट प्राप्त करने में सफल रहे। 
 

Vaneet