कैप्टन के नेतृत्व में ही 2022 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी पंजाब कांग्रेस - हरीश रावत
punjabkesari.in Wednesday, Aug 25, 2021 - 01:26 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार में बगावत के सुर तेज होते जा रहे है। एक तरफ जहां कैप्टन और सिद्धू के बीच की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है वही दूसरी तरफ बड़ी खबर सामने आ रही है कि हरीश रावत ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की सभी अटकलों पर रोक लगा दी है। हरीश रावत से आज पंजाब के कई विधायकों और नेताओं ने मुलाक़ात की जिसके बाद रावत ने कहा कि कैप्टन के नेतृत्व में ही कांग्रेस पार्टी अगले साल होने वाले चुनाव लड़ेगी। इतना ही नहीं इस मुद्दे पर परनीत कौर का भी बड़ा बयान सामने आया है। परनीत कौर ने कहा कि ये बगावत नवजोत सिंह सिद्धू के कारण ही हो रही है। लेकिन किसी के कहने पर ऐसे मुख्यमंत्री नहीं बदले जाते।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अब बगावत के तेज होने के बाद हाईकमान विवाद सुलझाने की कोशिशों में जुट गई है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि कैप्टेन के खिलाफ अचानक से सभी मंत्रियों का होना कैबिनेट में फेरबदल को लेकर भी हो सकता है। कैबिनेट में फेरबदल के बाद कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है जिसको लेकर पंजाब कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है।