अंदर की बात! नवजोत सिद्धू की रिहाई के बाद कांग्रेस खेलेगी "दिल्ली" पत्ता?

punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 09:43 AM (IST)

लुधियानाः पंजाब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू इस समय पटियाला जेल में अपनी 1 साल की सजा के अंतिम दिन काट रहे हैं।

सिद्धू अपनी सजा पूरी करके यानी मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में बाहर आएंगे, लेकिन उनके आने से पहले पंजाब और दिल्ली में बैठे उनके समर्थकों के बीच कई तरह की चर्चाएं गर्म है। सिद्धू को लेकर उनके समर्थक जो चर्चा कर रहे हैं, अगर वे बातें सच साबित होती हैं तो कांग्रेस हाईकमान भविष्य में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों में सिद्धू को मुख्यमंत्री के पद पर मैदान में उतार सकते हैं, क्योंकि अभी पंजाब में चुनाव के 4 साल बाकी हैं।

अगर कांग्रेस हाईकमान ने सच में  सिद्धू को दिल्ली में उम्मीदवार के तौर पर पेश किया तो वे विभिन्न मुद्दों पर केजरीवाल सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे क्योंकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी चौथी बार सरकार बनाने के लिए मैदान में उतरेगी। बाकी समय तय करेगा कि सिद्धू जेल से रिहा होने के बाद हाईकमान द्वारा मिलने वाले आदेश पर दिल्ली की तरफ कूच करेंगे या फिर पंजाब में ही रहेंगे। 

Content Writer

Vatika