कांग्रेस जिला परिषद मैंबर ने पकड़ा ''आप'' का हाथ, हाईकमान को कही यह बात

punjabkesari.in Friday, Feb 04, 2022 - 10:25 AM (IST)

भादसों (अवतार): नाभा हलके से कांग्रेस पार्टी को तब जोरदार झटका लगा, जब कांग्रेस के प्रांतीय नेता और जिला परिषद मैंबर तेजपाल सिंह गोगी टिवाना ने कांग्रेस पार्टी छोड़ आम आदमी पार्टी का पल्ला पकड़ पार्टी की मजबूती में अपना योगदान पाया। इस मौके बातचीत करते हुए जिला परिषद मैंबर तेजपाल सिंह गोगी टिवाना ने कहा कि पार्टी हाईकमान की तरफ से नाभा हलके में 64 करोड़ के स्कालरशिप घपले में बुरी तरह घिरे दागी मंत्री साधू सिंह धर्मसौत को दोबारा टिकट देकर धोखा किया है। उन्होंने कहा कि टिकट बांटने मौके उन्होंने पार्टी को इस बारे अगाह किया था परन्तु पार्टी की तरफ से उन्हें व उनके साथियों को नजरअंदाज किया गया। गोगी टिवाना ने कहा कि ‘आप’ में वह ज्वाइन करके मान महसूस कर रहे हैं और 2022 की विधान सभा मतदान में पार्टी की जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगे।

यह भी पढ़ेंः मनजिन्दर सिरसा का CM चन्नी को चैलेंज, राहुल गांधी पर भी किया अटैक

उन्होंने यह भी कहा कि हलके में बड़े उच्च पद वाले कांग्रेसी नेता दागी मंत्री की टिकट को लेकर नाराज चले आ रहे हैं और आने वाले समय में यह नेता भी ‘आप’ ज्वाइन करेंगे। जिक्रयोग्य है कि कांग्रेस पार्टी में चल रहे कलह-क्लेश करके नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News