कोरोना की परवाह नहीं, किसान हितों में कांग्रेसियों का जंतर-मंतर पर धरना जारी

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 10:44 AM (IST)

जालन्धर (धवन): देश में चाहे कोरोना की दूसरी लहर चरम सीमा पर पहुंचती हुई दिखाई दे रही है परन्तु कांग्रेस सांसदों द्वारा केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली में जंतर-मंतर पर दिया जा रहा धरना लगातार जारी है जो आज 135वें दिन में प्रवेश कर गया है।जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे कांग्रेसी सांसद गुरजीत सिंह औजला तथा जसबीर सिंह डिम्पा जहां दिन के समय अन्य कांग्रेसियों के साथ केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध करते हैं तो दूसरी तरफ रात को भी कांग्रेसी सांसद जंतर-मंतर पर ही गुजार रहे हैं। अगर किसी सांसद को किसी कारणवश जाना पड़ता है तो दूसरे सांसद की ड्यूटी लगा दी जाती है। दिन में फिर सभी सांसद वहीं पर इकट्ठा हो जाते हैं।

सांसद औजला ने कहा कि चाहे कोरोना लगातार बढ़ रहा है परन्तु इसके बावजूद केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध पंजाब कांग्रेस व सांसदों द्वारा दिल्ली में जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इससे पीछे हटने का सवाल ही पैदा नहीं होता। सांसद डिम्पा ने कहा कि कोरोना हमें डरा नहीं सकता। किसानों के हित हमें ज्यादा प्रिय हैं इसलिए जंतर-मंतर पर धरना जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र के अलावा कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी ने भी हमारे धरने को अपना समर्थन दिया हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News