पाकिस्तानी ड्रग नेटवर्क से जुड़े तस्कर को पुलिस ने दबोचा, हेरोइन की खेप बरामद
punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 03:19 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): पंजाब पुलिस ने नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को 509 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पंजाब के सरहदी गांव 'आदिया' का रहने वाला है और पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन की खेप को संभालने का काम करता था।
इस संबंध में डीएसपी दीनानगर रजिंदर सिंह मिन्हास ने जानकारी दी कि थाना दोरांगला में तैनात एएसआई भूपिंदर सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपी सहजप्रीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह को शक के आधार पर आलीनंगल की दाना मंडी से पकड़ा।
पुलिस ने जब आरोपी के पास मौजूद प्लास्टिक के लिफाफे की तलाशी ली तो उसमें से 509 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह हेरोइन कहां से लाई गई थी और इसे आगे किसे सप्लाई किया जाना था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here