पंजाब पुलिस फिर दागदार : कांस्टेबल रिश्वत लेता रंगे हाथों गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 07:18 PM (IST)
जैतो (रघुनंदन पराशर): करप्शन को लेकर विजिलेंस की आज बड़ी कार्रवाई सामने आई है। बताया जा रहा है कि विजीलैंस ने 5वीं कमांडो बटालियन, बठिंडा में तैनात हवलदार (एचसी) नछत्तर सिंह को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उक्त पुलिस अधिकारी यह रिश्वत राशि मुख्य आरोपी कमांडो ड्रिल अधिकारी (सीडीओ) हलधर तरसेम सिंह के नाम पर ले रहा था, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया है।
विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह गिरफ्तारी 5वीं कमांडो बटालियन में तैनात एक अन्य कांस्टेबल परमिंदर सिंह की शिकायत के बाद की गई। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उक्त सी.डी.ओ. तरसेम सिंह ने शिकायतकर्ता को उसके खिलाफ एक पुलिस मामले की विभागीय जांच में सहायता करने के लिए 50,000 रुपये की मांग की थी, जिसके कारण उसे दो साल के लिए सेवा से स्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था। शिकायत के अनुसार, तरसेम सिंह ने शिकायतकर्ता को सहायक कांस्टेबल नछत्तर सिंह के माध्यम से रिश्वत की राशि दी थी।
प्रवक्ता ने बताया कि विजिलेंस ब्यूरो ने प्रारंभिक जांच की और विजिलेंस ब्यूरो की बठिंडा इकाई की टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान हवलदार नछत्तर सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के बठिंडा रेंज थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सतर्कता ब्यूरो फरार तरसेम सिंह की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी रखे हुए है तथा मामले की आगे जांच कर रहा है।