पुलिसकर्मी ही निकला थाने की चोरी का मास्टरमाइंड, विभाग में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 03:26 PM (IST)

बरनाला(विवेक सिंधवानी, उमेश): बरनाला जिले से एक बेहद चौंकाने वाली और शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां पुलिस विभाग में ही तैनात एक कांस्टेबल ने थाने के मालखाने से लाखों रुपए की नकदी चोरी कर ली। बरनाला सिटी पुलिस स्टेशन-1 में तैनात कांस्टेबल हरप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपनी ड्यूटी का दुरुपयोग करते हुए थाने में रखे जब्त माल में से बड़ी रकम गायब कर दी थी। इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

ड्यूटी का फायदा उठाकर चोरी की साजिश

जानकारी के अनुसार आरोपी कांस्टेबल हरप्रीत सिंह बरनाला सिटी पुलिस स्टेशन-1 में मालखाने की जिम्मेदारी संभाल रहा था। यहां विभिन्न मामलों में जब्त की गई नकदी और कीमती सामान सुरक्षित रखे जाते हैं। एस.एस.पी. बरनाला सरफराज आलम (आई.पी.एस.) ने बताया कि आरोपी ने चालाकी से थाने के मालखाने से लाखों रुपए की नकदी चुरा ली थी। चोरी का पता तब चला जब विभागीय ऑडिट के दौरान हिसाब-किताब में गड़बड़ी सामने आई। जांच में पता चला कि हरप्रीत सिंह कई दिनों से ड्यूटी पर नहीं आ रहा था और फरार चल रहा था। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। आखिरकार, विशेष टीम ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

लाखों की रकम गायब, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस सूत्रों के अनुसार मालखाने से चोरी की गई नकदी लाखों रुपए में बताई जा रही है, हालांकि सटीक रकम का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही किया जाएगा। एस.एस.पी. सरफराज आलम ने बताया कि पुलिस ने मालखाने में रखे सभी जब्त सामान की गहन जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि वे यह पता लगाने में जुटे हैं कि चोरी कितनी रकम की हुई है और यह रकम किन-किन मामलों में जब्त की गई थी। विभागीय जांच बारीकी से की जा रही है ताकि किसी भी साक्ष्य को नजरअंदाज न किया जाए।

आरोपी रिमांड पर, अन्य कर्मचारियों की भूमिका की जांच

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जांच टीमें यह भी पता लगा रही हैं कि क्या इस वारदात में कोई और पुलिसकर्मी शामिल था या आरोपी ने अकेले ही यह अपराध को अंजाम दिया। एस.एस.पी. आलम ने कहा कि जांच उच्चाधिकारियों की देखरेख में की जा रही है ताकि मामले की हर परत खोली जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए मालखानों की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी प्रणाली को और मजबूत किया जाएगा।

‘कानून के रक्षक अगर अपराध करें, तो बख्शा नहीं जाएगा’ – एस.एस.पी.

एस.एस.पी. सरफराज आलम ने स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग में अनुशासन सर्वोपरि है और किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा किया गया अपराध और भी गंभीर माना जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून के रक्षक अगर खुद कानून तोड़ें, तो उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। यह उनके विभाग की साख और जनता के विश्वास से जुड़ा मामला है। आरोपी को सख्त सजा दिलाने के लिए हर स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।

विभाग में मचा हड़कंप, भरोसे पर उठे सवाल

इस घटना के बाद बरनाला पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी थाना मालखानों की तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं। यह मामला न केवल एक पुलिसकर्मी की अनुशासनहीनता का उदाहरण है, बल्कि यह विभाग के भीतर पारदर्शिता और निगरानी प्रणाली पर भी सवाल उठाता है।

स्थानीय नागरिकों में भी इस घटना को लेकर हैरानी और आक्रोश है। लोगों का कहना है कि जब कानून की रखवाली करने वाले ही अपराध में शामिल हों, तो जनता का विश्वास डगमगाना स्वाभाविक है। एस.एस.पी. बरनाला सरफराज आलम का कहना है कि बरनाला पुलिस विभाग में ईमानदारी और जवाबदेही सर्वोपरि है। किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा किया गया अपराध अस्वीकार्य है। आरोपी को कानून के अनुसार सख्त सजा दिलाई जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal