कोरोनावायरसः जवान मास्क पहन कर वाघा बार्डर पर निरंतर कर रहे परेड

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 08:55 AM (IST)

अमृतसर (अनु): वाघा बार्डर जहां कोविड-19 से पहले देशभक्ति का जलवा देखने वाला होता था, लेकिन अब चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है। यहां देर शाम दोनों देशों के जवान जोशीली परेड के साथ हजारों दर्शकों को मोह लेते थे और देश भक्ति का जादू सिर चढ़कर बोलता था। 

दोनों देशों के जवान चौड़ी छातियों के साथ जब एक-दूसरे के सामने होते तो दर्शकों की सांसें रुक जाती थीं, लेकिन कोविड-19 के कारण चाहे दर्शकों की आमद रोक दी गई है परन्तु पूरे अदब के साथ झंडा उतरने की रस्म अभी भी जारी है। ड्रैस कोड में मास्क शामिल नहीं है, परन्तु अब जितने भी नौजवान परेड में शामिल होते हैं, वह मास्क डाल कर ही परेड का हिस्सा बनते हैं। रिट्रीट सैरामनी पहले की तरह ही हो रही परंतु सैलानियों के जाने पर पाबंदी है। 

Vatika