20 अप्रैल को जम्मूतवी-पठानकोट रेलखंड पर होगा निर्माण कार्य

punjabkesari.in Friday, Apr 13, 2018 - 08:51 AM (IST)

फिरोजपुर (आनंद): रेलवे की ओर से जम्मूतवी और पठानकोट रेलखंड के बीच पडऩे वाले हीरा नगर व घघवाल रेलवे स्टेशन के मध्य 20 अप्रैल को रेलवे की ओर से निर्माण कार्य किया जाएगा, जिसकी वजह से मालवा एक्सप्रैस, बांद्रा-जम्मूतवी व ट्रेन संख्या 18101, 18102, 12471 समेत दर्जनों ट्रेनों पर इसकी मार पड़ेगी तथा लाखों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 


ये गाडिय़ां रहेंगी रद्द : हीरा नगर और घघवाल के बीच होने वाले कार्य की वजह से इंदौर और कटड़ा के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12919, आनंद विहार और कटड़ा के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 04401 को 19 अप्रैल को रद्द रखा गया है, वहीं कटड़ा तथा इंदौर के बीच चलने वाली गाड़ी सं.12920, बांद्रा-कटड़ा (12471, 12472), पठानकोट-ऊधमपुर (74910, 74909), जम्मूतवी-पठानकोट (04991, 04992), आनंद विहार-कटड़ा (04401, 04402), ट्रेन (सं.15653,15654) 20 अप्रैल को रद्द रहेंगी। आंशिक तौर पर रद्द गाडिय़ां-बनारस-जम्मूतवी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12237, बङ्क्षठडा-जम्मूतवी (19225) 19 अप्रैल को पठानकोट तक चलेगी, जबकि जम्मूतवी-बनारस (12238), जम्मूतवी-अहमदाबाद (19224) 20 अप्रैल को पठानकोट तक चलेंगी। 

Sonia Goswami